सरगुजा ज़िले में प्रशासन किस हद तक लचर हो चुका है इसका जीता जागता प्रमाण शहर के सामाजिक कार्यकर्ता सुजान बिंद का सरगुजा कलेक्टर को लिखा पत्र है।

जब ‘पहल’ ने सुजान बिंद से संपर्क किया तो उनका संदेश झकझोर देने वाला था। उनके अनुसार

“अंबिकापुर शहर में तीन मदिरा दुकान हैं। जहां मदिरा प्रेमी मदिरापान करने जाते हैं किंतु शेड ना होने के कारण गली में रास्ते में शराब पीते हैं, जिसके कारण आने जाने वाले लोगों व मोहल्लेवासियों को परेशानी होती है। तत्संबंध में हमारा निवेदन था कि जब सरकार शराब बेच रही है तो शराबियों के लिए बैठने की उचित व्यवस्था हो ताकि वे शराब प्रेमी निर्भय होकर शराब पी सके।
रास्ते में दी शराब पीते मिल गए तो पुलिस वाले परेशान करते हैं।”

सामाजिक कार्यकर्ता सुजान बिंद का तीखा कटाक्ष वाला पत्र सरगूजा कलेक्टर के नाम।

अब देखना ये है कि शहर की जनता जो त्रस्त हो चुकी है इस पर भी अब ज़िला प्रशासन पूर्व की भांति अपनी आंख बंद किए रहेगा या जनता की सुध लेगा।

By admin

You missed