सरकार की देने की औकात ही नही पांच छह हज़ार करोड़।यहां नरवा घुरवा गरवा सब ज्यादा ही हो गया।किसान पहली प्राथमिकता में हैंआप लोग प्राथमिकता में … येकहते कहते रूक गए बाबा ।

ये कहते हुए टी एस सिंहदेव का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।दरअसल सरकारी कर्मचारी और अन्य लोग इनसे मिलने पहुंचे थे क्योंकि सभी जानते हैं कि टी एस सिंहदेव ही शानदार घोषणापत्र बनाकर छत्तीसगढ में कांग्रेस को लाने के लिए आमजन तक पहुंचे थे। ये कारगर भी हुआ।

वास्तव में यह है इस सरकार की हकीक़त। सरकार का खजाना गोबर व अन्य योजनाओं में लग रहा है।

छ्त्तीसगढ़ की तंग आर्थिक स्थिति उस पर कर्मचारियों की अनिश्चित कालीन हड़ताल रोज करोड़ो के राजस्व का नुकसान हो रहा है जिससे आमजन पर भी व्यापक असर पड़ रहा है। क्या यही है भूपेश है तो भरोसा वाला नारा?

By admin

You missed