DGP/IGP Meeting Details:
देश की आंतरिक सुरक्षा पर DGP/IGP कांफ्रेस आज से दिल्ली में
DGP/IGP कॉन्फ्रेंस 20, 21 और 22 जनवरी को सेंट्रल दिल्ली स्थित पूसा में होगी बैठक
आज से दिल्ली में जुटेंगे पूरे देश के सभी राज्यों के पुलिस महानिदेशक और पुलिस महानिरीक्षक(DGP/IGP)
बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लेंगे हिस्सा।
बैठक में सभी खुफिया एजेंसियों के आला अधिकारी रहेंगे मौजूद ।
बॉर्डर पर ड्रोन थ्रेट, जम्मू कश्मीर में आतंकवाद, नक्सल समस्या सहित साइबर सुरक्षा, एम्स जैसे बड़े संस्थानों में ना हो सके बड़े साइबर अटैक इसके लिए नए ब्लू प्रिंट पर मीटिंग में होगी चर्चा ।
इसके अलावा इस कांफ्रेंस के एजेंडे में रेडिकलाइजेशन, क्रिप्टो करेंसी के दुरुपयोग, डार्क वेब के जरिए हो रही स्मगलिंग, नार्थ ईस्ट में उग्रवादी समस्या बॉर्डर मैनेजमेंट सहित कई अन्य मुद्दों पर बातचीत कर आगे का रोड मैप तैयार होगा।
ड्रग डील रोकने और नार्कोटेरर पर नकेल कसने के लिए बनेंगी योजनाएं। तटीय सुरक्षा पर भी होगा इस बैठक में विशेष ध्यान ।
DGP और IGP सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी बैठक में साझा करेंगे अपने आइडिया और भविष्य की योजनाएं।इससे कुछ नए और महत्वपूर्ण उपाय भी देश को मिल सकते हैं।
बैठक में गैंगस्टर्स और आतंकवादी गठजोड़ पर नकेल कसने पर भी बनेगी बड़ी कार्य योजना ।