NIA Breaking Details on PFI case :
बीजेपी नेता की हत्या मामले में प्रतिबंधित पीएफआई की भूमिका, एनआईए ने 20 आरोपियों के खिलाफ दायर किया चार्जशीट
बेल्लारे में हुए भाजपा कार्यकर्ता (BJP Yuva Morcha member )प्रवीण नेट्टारू की हत्याकाण्ड मामले ( Praveen Nettaru Murder Case) में तफ्तीश करते हुए केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने कई खुलासे किए, इस हत्याकांड मामले में प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (menbers of Popular Front of India) के कई सदस्यों की भूमिका सामने आई है , लिहाजा इस मामले की गंभीरता को देखते हुए तफ्तीश के दौरान मिले फॉरेंसिक सबूतों, दस्तावेजों, इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस और गवाहों के बयानों के आधार पर जिस तरह से सबूत सामने आए हैं,उसके बाद आरोपियों का भी बयान दर्ज करने के बाद 20 आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र यानि चार्जशीट ( NIA files Chargesheet against 20 accused ) दायर किया गया है । बेंगलुरु स्थित एनआईए की स्पेशल कोर्ट में एनआईए द्वारा चार्जशीट ( NIA Special Court, Bengaluru ) दायर किया गया है ।