बागेश्वर धाम के नाम से प्रसिद्ध धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं।धर्मांतरण पर छिड़ी जंग के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है।मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को सिद्धियां मिलती हैं।रामकृष्ण परमहंस और भगवान बुद्ध इन दोनों को मैं मानता हूं फिर इनका उदाहरण दिया।सिद्धियों से इंकार नहीं किया जा सकता, लेकिन चमत्कार नहीं दिखाना चाहिए, सिद्धियों का प्रयोग चमत्कार दिखाने में नहीं करना चाहिए,ये बड़े विद्वान लोगों ने कहा है।चंगाई सभा में भी यहीं चमत्कार है, इससे जड़ता आती है. धर्म बचान।उन्होंने कहा कि चमत्कार दिखाने से समाज में जड़ता आती है।इसे avoid करना चाहिए।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर दिए गए बयान पर बीजेपी की प्रतिक्रिया सामने आई है।सांसद सुनील सोनी ने कहा कि शास्त्री का बड़ा उद्देश्य है ।जो छग में बड़ी तेजी से धर्मांतरण हो रहा है, वो रुके इस मुद्दे को मैंने लोकसभा में भी उठाया था।बस्तर के अंदर अदिवासी नृत्य भी विलुप्त हो रहा है।वहीं सुनील सोनी ने कहा कि यह धर्मान्तरण के कारण हो रहा है।देश से अलग करने करने षड्यंत्र चल रहा है, इसका हम विरोध करते हैं।सब अपने धर्म में वापस लौटे, इसलिए धीरेंद्र शास्त्री प्रयास कर रहे हैं।हम उनके समर्थन में है,धर्म मंच को चुनौती देना अनैतिक है।छत्तीसगढ सरकार के आबकारी मंत्री जिस तरह की भाषा बोल रहे हैं वो निंदनीय है।