बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर के बस्तर ज़िला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष कमल जज्ज ने अपने पद और पार्टी से 27 जनवरी को त्यागपत्र दे दिया है। त्याग पत्र की कॉपी आप देख सकते हैं।
जबकि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 25 जनवरी और 26 जनवरी को जगदलपुर में ही थे।और इनके वहां से निकलते ही इन्होंने इस्तीफा दे दिया।

कमल जज्ज एक मजबूत परिवार से हैं साथ ही आकाशवाणी में आकस्मिक उद्घोषक भी।
कमल जज्ज के द्वारा दिए गए त्यागपत्र की काॅपी।

‘पहल’से बातचीत करती हुईं कमल जज्ज ने कहा कि “कांग्रेस में मोनोपाली चल रही हो।लगातार उपेक्षा की जा रही है।टी एस सिंहदेव जी के कहने पर मैं कांग्रेस में आई।आकाशवाणी में आकस्मिक उद्घोषक भी रह चुकी हूं।कांग्रेस को लगता है कि वो सत्ता में है इसलिए उसे किसी की ज़रूरत नहीं।भविष्य की बात पर कहा कि अभी नहीं सोचा है पर कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता तक नहीं रखना चाहती।”

बहरहाल देखना ये है कि कहीं अंदर ही अंदर सिंहदेव बनाम बघेल की जंग चुनावी वर्ष में क्या क्या समीकरण सामने लाएगी ये देखने के लिए वक़्त का इंतज़ार करना होगा।

By admin