ED Breaking Details:
केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी (ED )ने छत्तीसगढ़ में कोयले पर कमीशन मामले में चार आरोपियों को गिरफ़्तार किया।
ईडी द्वारा विगत दिनों से लेकर कल तक गिरफ़्तार आरोपियों का नाम दीपेश टांक, संदीप नायक, शिव शंकर नाग और राजेश चौधरी है। सूत्रों के मुताबिक गिरफ़्तार आरोपी दीपेश सौम्या चौरसिया का करीबी है।
इसी मामले की तफ्तीश के दौरान ये भी जानकारी मिली की आरोपी राजेश चौधरी ने ED अधिकारी का फ़र्ज़ी एक पहचान पत्र यानी I-Card भी बना रखा था ।
ईडी की तफ्तीश में जैसे ही आरोपी राजेश चौधरी के फर्जी आई कार्ड को बनवाकर ईडी अधिकारी बनने की जानकारी मिली वैसे ही जांच हर एंगल से की जाने लगी।
सत्रों की मानें तो आने वाले दिनों में कुछ बड़े नौकरशाहों समेत कुछ बड़े सफेदपोश भी ईडी के शिकंजे में बुरी तरह से फंसने वाले हैं।
यानि अब तक 9 लोग ईडी के द्वारा गिरफ़्तार किए जा चुके हैं जिसमें से किसी के भी जल्दी बाहर आने के आसार कम ही नज़र आ रहे हैं।
अभी हाल ही में पकड़े गए चारों आरोपियों जिसमें कल गिरफ़्तार हुआ राजेश चौधरी भी है इन सबकी 30 जनवरी तक की रिमांड ईडी को मिल चुकी है।
राजेश चौधरी कोयला व्यापारी सुनील अग्रवाल का खास है।