केंद्र की मोदी सरकार ने आज राष्ट्रपति भवन के विश्व प्रसिद्ध ‘मुगल गार्डन का नाम बदलकर अमृत उद्यान ‘ रख दिया है।

सुंदर और मन को मोह लेने वाले तरह तरह के ट्यूलिप और गुलाब के फूल इस उद्यान का प्रमुख आकर्षण हैं।

गौरतलब है कि देश आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहा है इसी क्रम में आज एक बड़ा निर्णय लेते हुए दिल्ली में राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन के नाम से जाने वाले बहुत ही खूबसूरत उद्यान का नामकरण अब अमृत उद्यान रख दिया गया है।

इस गार्डन को 31 जनवरी से 26 मार्च तक आमजन के लिए खोला जाएगा।प्रतिवर्ष यहां देश विदेश के लोग यहां पर हजारों प्रजातियों के बेहद खूबसूरत और आकर्षक फूलों को देखने आते हैं।विशाल क्षेत्र में इस गार्डन को कई भागों में बांटा गया है।यहां कई प्रजाति के पेड़ भी हैं।

मन को मोह लेने वाले ट्यूलिप और गुलाब की भी कई प्रजाति लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं।

फ्लोरीकल्चर विभाग के कई वैज्ञानिक यहां की खूबसूरती बढ़ाने में अपना योगदान देते हैं और लगातार शोध भी करते रहते हैं।

वहीं नाम बदलने पर मोदी सरकार पर विपक्षी दलों ने हमला बोलते हुए केंद्र के मोदी सरकार की कटु आलोचना भी की है।

इस गार्डन को राष्ट्रपति भवन की आत्मा कहा जाता है।नए नाम के लिए काफी लोगों ने सरकार की सराहना भी की है।

By admin