NIA Raipur arrests one wanted female Maoist cadre in the Bijapur encounter case:

केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने छत्तीसगढ में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक मोस्ट वांटेड लेडी नक्सली ( female Maoist cadre was arrested by NIA Raipur) को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार लेडी नक्सली का नाम माडकम उंगी ऊर्फ कमला ( Madkam Ungi@ Kamla
D/o Joga@Jogaaiyya ) है। ये गिरफ्तारी रविवार शाम को की गई है। एनआईए के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक इस लेडी नक्सली के द्वारा कुछ हथियारबंद नक्सलियों के द्वारा पुलिस की टीम और सुरक्षा व्यवस्था से जुडे़ जवानों के ऊपर हमला करने की साजिश रची गई थी, जिसके बाद उस हमले को अंजाम देते हुए 30 जवानों पर जानलेवा हमला किया गया ,जिसके चलते 22 जवानों की मौके पर ही मौत हो गई थी। दरअसल ये मामला छत्तीसगढ़ के बीजापुर ज़िले का मामला है ( Tarrem Police Station of Bijapur district vide FIR no. 06/2021 ) , इस मामले में साल 2021 में स्थानीय पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया था। उसके बाद इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पांच जून 2021 को एनआईए ने उस केस को टेकओवर किया था और उस वक्त से लगातार तफ्तीश कर रही थी।

By admin

You missed