NIA files Charge Sheet against an accused in ‘Activities of ISIS Module in India’ Case:
केंद्रीय जांच एजेंसी ने आतंकी संगठन आईएसआईएस मॉड्यूल (Activities of ISIS Module in India Case) मामले में एक बड़ी कार्रवाई की है।
तफ्तीश के आधार पर एक चार्जशीट किया कोर्ट में दायर।
भारत विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए एक बड़े स्तर पर साजिश से जुड़ा है ये मामला
बिहार मूल के रहने वाले मोहम्मद मोहसीन अहमद के खिलाफ भी दायर हुआ है चार्जशीट
मोहम्मद मोहसीन अहमद मूल रूप से बिहार के पटना स्थित खगौल का रहने वाला है।
आतंकी संगठन आईएसआईएस के इंडिया मॉड्यूल के लिए फंड इक्ट्ठा किया ,उसके बाद क्रिप्टो करेंसी के मार्फत भेज दिया सीरिया ।
गौरतलब है कि एनआईए व केंद्रीय जांच एजेंसियां लगातार देश विरोधी गतिविधियों के मामले पुख्ता छानबीन के बाद बहुत तेजी से उजागर कर रही हैं।सूत्रों के अनुसार एक एक कड़ी जोड़कर एजेंसियां तह तक पहुंचने में लगी हैं।