राखड़ खुदाई में दो महिला सहित तीन की मौत।
राजधानी के सिलतरा की घटना मलबे में दबे थे पांच लोग।

राजधानी के सिलतरा इलाके में बड़ा हादसा हो गया है।ग्राम सकरा राखड़ खुदाई के समय तीन लोगों की मौत हो गई। इसमें दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। इस हादसे में एक 15 साल की नाबालिग भी घायल हो गई है। घटना के बाद पुलिस के आला अधिकारी मोके पर पहुंचे हैं।सिलतरा के ग्राम सकरा आसपास रहने वाले ग्रामीण कंपनी द्वारा निकाले गए मलबे से राख निकालते थे जिसमे कोयला रहता है। जिसका उपयोग गोला बना करके सिगड़ी जलाने का काम करते आता है। यह सुरंग काफी लंबी हो गई थी। जिसकी वजह से अचानक से धंस गई और 5 लोग उसी में दब गए जिसमें 3 की मौत हो गई है। दो का इलाज जारी है। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। रेस्क्यू करके सभी को बाहर निकाला गया वहीं घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा गया तीन की मौके पर ही मौत हो गई थी। जमीन मालिक पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है।

दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हादसे में घायल दो अन्य को बेहतर उपचार के निर्देश दिए हैं।

लगातार इस तरह की घटनाओं से आमजन व प्रशासन सबक नहीं लेते इससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।

By admin

You missed