आज 1 फरवरी 2023 संसद में बजट का सत्र चल रहा है। वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने देश का बजट पेश किया।
नई दिल्ली केंद्रीय भाजपा कार्यालय.6. पंडित दीनदयाल मार्ग सहित देश के 29 राज्यों के मुख्यालय और राज्यों के ज़िला मुख्यालय में भाजपा का आईटी सेल सक्रिय। केंद्रीय भाजपा कार्यालय से भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष राज्यसभा सांसद सुशील मोदी और भाजपा के संगठन के बड़े नेता सुनील बंसल वर्चुअल बैठक लेकर हर जगह चुस्त-दुरुस्त रहने के लिए कहा।छत्तीसगढ़ में आईटी सेल का बजट के लिए जो समिति का गठन किया गया है उसमें पूर्व वित्त मंत्री अमर अग्रवाल को शामिल किया गया है संयोजक के रूप में वे इस बैठक में भाग लिए।
सभी को स्पष्ट निर्देश है कि प्रदेश मुख्यालय से लेकर ज़िला मुख्यालय तक आईटी सेल भाजपा के सरकार के द्वारा जो बजट पेश किया जा रहा है उस के पक्ष में पोस्ट करें कि यह बजट जनहित में गरीबों के हित में मध्यम परिवार के हित में मध्यम व्यापारियों के हित में है ज्यादा से ज्यादा पोस्ट होना चाहिए और इसकी सूचना केंद्र कार्यालय को दिया जाना चाहिए।

मगर छत्तीसगढ के सरगुजा ज़िले में जहां पूरे संभाग में भाजपा को विगत विधान सभा चुनाव में भी सीट नहीं मिली थी यानि संभाग हटा भी दें तो सरगुजा ज़िला जो वर्तमान में है वो पिछले तीन बार से लगातार विधान सभा में एक भी सीट हासिल न कर शून्य पर ठहरा हुआ है।

देखिए सोशल मीडिया पर तंज और अभी तक भाजपा मीडिया व आईटी सेल की कोई प्रतिक्रिया नहीं।जबकि दिल्ली से केंद्रीय संगठन ने ज़िले ज़िले तक आईटी सेल को चुस्त-दुरुस्त रहने के निर्देश आज के लिए विशेष तौर पर दिए हैं।
वर्चुअल बैठक में अमर अग्रवाल।

यदि राज्य में भाजपा हर ज़िलों में ध्यान नहीं रख पाएगी तो केंद्र सरकार की लाभ देने वाली योजना का प्रचार-प्रसार तो छोड़िए जो यथार्थ में है उसका लाभ भी नहीं ले पाएगी।

कुछ दिग्गज व समर्पित व ज़मीनी कार्यकर्ताओं का स्पष्ट कहना है कि राज्य में कांग्रेस की अपेक्षाकृत भाजपा का मीडिया व आईटी सेल अभी भी कमजोर है। बस रायपुर समेत कुछ जगहों पर ये ठीक काम कर रहे हैं लेकिन बहुत सुधार की गुंजाइश है।और बात करें सरगुजा की तो यहां भाजपा का मीडिया विभाग व आईटीसेल यूं ही कुंभकर्णी नींद सोते रहा तो चौथी बार भी यहां आंकड़ा कहीं शून्य पर स्थिर न रहे।

जबकि हक़ीक़त ये है कि रेलमार्ग आज़ादी के बाद भाजपा की सरकार में ही सरगुजा रेलमार्ग से जुड़ा। नई ट्रेन भी चली मगर उसके बाद भी भाजपा का आईटी सेल सोशल मीडिया पर तंज सहकर चुप है।

वहीं मीडिया पर बड़ी और चौंका देने वाले खुलासे पर भी सरगुजा भाजपा का मीडिया विभाग मौनी बाबा की तरह मौन बने रहता है।इसके पुख्ता प्रमाण हमारे पास मौजूद हैं।बहरहाल कांग्रेस के लिए इस तरह विपक्ष का सुस्त मीडिया व आईटी सेल विभाग किसी वरदान से कम नहीं है।

By admin

You missed