31 जनवरी 2023 वित्त विभाग ने प्रदेश के सभी विभागों को और ज़िलों को पत्र भेजकर 28 फरवरी 2023 के बाद सभी खरीदी और अन्य मामले पर रोक लगा दी है।
विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ठेकेदार, सप्लायर और ऐसे ही कामों से जुड़े लोग चाहते थे कि पत्र कुछ दिन रुक कर जारी हो लेकिन यह जारी हो ही गया।
कुछ विभागों को इसमें छूट दी जाएगी लेकिन उसमें प्रक्रिया अपनाने के बाद वित्त विभाग से अनुमति लेने का बंधन रहेगा।
वहीं पत्र के जारी होते ही
ठेकेदार और सप्लायर और अन्य ऐसे मामले से जुड़े लोग अपने घरों से निकलकर अपने शहरों से निकलकर मंत्रालय और ज़िला कलेक्ट्रेट में और ज़िलों के अन्य विभाग में आज एक फरवरी से ही सक्रिय हो गए हैं।