अंबिकापुर नगर निगम क्षेत्र में अमृत मिशन योजना के अंतर्गत मिलने वाले पानी में एक अजीब जीव दिखने से वार्ड वासी हैरान परेशान हो गए। दरसअल अंबिकापुर नगर निगम क्षेत्र के केदारपुर सहेली गली स्थित एक मकान में अमृत मिशन योजना के तहत लगे नल कनेक्शन के माध्यम से पानी की सप्लाई में एक अजीबो गरीब जीव दिखने से वार्ड वासियों में हड़कंप मच गया। वार्डवासियों ने निगम प्रशासन से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की बात कही है।वहीं नगर निगम के महापौर डॉ अजय तिर्की ने कहा है कि समय-समय पर पानी टंकियों की साफ सफाई की जाती है, साथ ही कहा कि इस तरह का जीव मिलना चिंता का विषय है।वहीं दूसरी तरफ कहा कि पाइप लाइन में कहीं-कहीं ब्रेक के कारण इस तरह की समस्या देखने को मिलती है,आगे से इस पर सुधार करने की बात भी कही गई है।बहरहाल अंबिकापुर नगर निगम क्षेत्र में सवा दो लाख की आबादी को पानी सप्लाई के लिए 106 करोड़ से अधिक की लागत से अमृत मिशन योजना के तहत घर-घर पानी पहुंचाने की योजना पर नगर निगम काम कर रहा है।बावजूद इसके शुद्ध पेयजल को लेकर लोगों में चिंता का है।अब देखना होगा कि नगर निगम कब तक शुद्ध पेयजल वार्ड वासियों को उपलब्ध करवा पाता है।
प्रश्न ये उठ रहा है कि एक अरब रूपए से अधिक की इस योजना में काम की गुणवत्ता क्या इतनी गिरी हुई है कि कनेक्शन कहीं टूट फूट कर यानि ब्रेक होकर कहीं बाहर से भी गंदा पानी इसमें मिल सकता है।ये पूरे शहरवासियों और स्वच्छ शहर का खिताब पा चुके अंबिकापुर शहर के लिए गंभीर चिंता का विषय है।