NIA investigation:

सोशल मीडिया पर जिहादी मटेरियल परोसने वाले कट्टरपंथी के खिलाफ एनआईए ने दायर की दूसरी सप्लीमेंट्री चार्जशीट

मध्यप्रदेश सहित देश के अन्य राज्यों में सोशल मीडिया के मार्फत जिहादी सोच को बढावा देने वाले आतंकी संगठन जेएमबी (आतंकी संगठन (Jamaat-ul-Mujahideen Bangladesh (JMB) Case ) के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए द्वारा एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए दूसरा सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर ( NIA filed its 2nd Supplementary Charge Sheet ) किया है , दरअसल मध्यप्रदेश में सक्रिय आतंकी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (JMB Bhopal Case ) से जुड़े मामले में एनआईए ने तफ्तीश करते हुए दूसरा सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर किया है। एनआईए के वरिष्ठ सूत्रों के मुताबिक इस दूसरे सप्लीमेंट्री चार्जशीट में तीन प्रमुख आतंकियों के खिलाफ चार्जशीट दायर किया है , जिसके नाम प्रमुख तौर पर इस प्रकार से हैं।
NIA द्वारा दायर दूसरे चार्जशीट में तीन आतंकियों के खिलाफ सबूतों और दर्ज बयानों के आधार पर चार्जशीट दायर किया गया है ,जिसके नाम प्रमुख तौर पर इस प्रकार से हैं :

  1. हमीदुल्ला उर्फ मुफक्किर उर्फ मंसूर उर्फ तल्हा (Hamidulla @ Mufakir @ Raju Gazi @ Chamed Ali Miya @ Mansoor @ Talha ) , ये आतंकी मूल रूप से बांग्लादेश की राजधानी ढाका के नारायणगंज इलाके (Division-Dhaka, Bangladesh ) का रहने वाला है .
  2. मोहम्मद शहादत हुसैन उर्फ अब्दुल्ला उर्फ हफीजुल हक़ उर्फ ओबेदुल्ला (Mohd. Shahadat Hussain @ Abidulla @ Hafijul Haque @ Obaidulla ) , एनआईए के मुताबिक ये आतंकी भी मूल रूप से बांग्लादेश की राजधानी ढाका के मदारीपुर इलाके (Division- Dhaka, Bangladesh ) का रहने वाला है .
  3. तल्हा तालुकदार (Talha Talukder Faruq ) – .ये आतंकी तल्हा तालुकदार जो पिछले काफी समय से इस आतंकी संगठन के लिए काम कर रहा था और बांग्लादेश से लेकर भारत के मध्य प्रदेश राज्य सहित कई अन्य राज्यों में अपने संगठन के प्रचार -प्रसार सहित उस आतंकी संगठन में युवाओं की भर्ती के लिए काम कर रहा था । इसके साथ ही सोशल मीडिया के मार्फत भारत देश में जिहादी सोच को बढ़ाने में जुटा हुआ था ।

By admin

You missed