अपनी कांग्रेस सरकार को ही टी एस सिंहदेव ने फिर कटघरे में खड़ा किया।

टी एस सिंह देव स्वास्थ्य मंत्री छत्तीसगढ़ शासन अभी सरगुजा संभाग के दौरे पर हैं।इन्होंने सूरजपुर ज़िले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जो कहा उससे साफ है कि वो और कई लोग अपनी ही सरकार के शासनकाल में खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं।वीडियो सुने इस बैठक में उदाहरण दिया कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी की प्रभारी सुश्री शैलजा ने जब प्रदेश के ब्लॉक अध्यक्षों की बैठक ली तो उस बैठक में 99% ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष की भावना वही है जो आप लोगों ने अभी कहा।कांग्रेस शासन में कार्यकर्ताओं की सुनवाई नहीं हो रही है जिसकी हमें उम्मीद थी।टी एस सिंहदेव यहीं नहीं रूके उन्होंने और आगे बढ़कर कहा कि भाजपा सरकार के 15 वर्ष के शासन में जिस तरह उनके कार्यकर्ताओं की सुनी जाती थी वैसा कांग्रेस में नहीं है।कई कांग्रेस के लोगों ने जब टी एस सिंहदेव के सामने अपनी बात रखी तो उन्होंने उसी को यहां बयान के तौर पर साफ साफ कहा।

एक ओर कांग्रेस से जनमानस निराश है,
प्रदेश का जनमानस भाजपा की ओर देख रहा है और भाजपा सिर्फ मंडल, ज़िला और प्रदेश की बैठकों में ही व्यस्त है। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं भाजपा के पदाधिकारी ही कह रहे हैं कि जनता की आवाज़ समस्याओं की बात को लेकर भाजपा आंदोलन कब करेगी कि हम बैठकर ही करते रहेंगे नवंबर 2023 तक।कांग्रेस में कांग्रेस के ही लोग उपेक्षित हैं जबकि भाजपा में जनमानस के लिए एलर्जी बन चुके पुराने चेहरे ही अपनी पार्टी के लिए घातक सिद्ध हो रहे हैं।देखना है कि अब आने वाले समय में कांग्रेस और भाजपा क्या कदम उठायेंगे जिससे वो जनता जनार्दन के बीच अपनी साख बना पायें।

By admin