रामजन्म भूमि और बाबरी मस्जिद केस में राम जन्म भूमि के पक्ष में,ट्रिपल तलाक को असंवैधानिक करार देने वाली पीठ में शामिल रहे और नोटबंदी को उचित बताने वाले महत्वपूर्ण निर्णय सुनाकर सुर्खियों में रहे उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश जो 2017 से 4 जनवरी 2023 तक उच्चतम न्यायालय में न्यायाधीश रहे,इन्हें आंध्रप्रदेश का राज्यपाल बनाने की ख़बर आज की सबसे चर्चित ख़बर रही है।
कर्नाटक के एस अब्दुल नज़ीर का जन्म किसान परिवार में हुआ था।अपनी लगन व मेहनत से इन्होंने कानून की पढ़ाई कर कर्नाटक में वकालत करते हुए हाईकोर्ट में जज का स्थान पाया।
तर्कसंगत और तत्काल नीर क्षीर कर निर्णय देने वाले एस अब्दुल नज़ीर के निर्णय अपने आप में मील का पत्थर बनते रहे।