ईडी के आधा दर्जन अधिकारियों ने कोरबा कलेक्ट्रेट को घेरा।
मनी लांड्रिंग और कोयला दलाली के मामले में कोरबा कलेक्टर के खनिज शाखा में ईडी के आधा दर्जन अधिकारियों की टीम कोयला के एलॉटमेंट की फाइलों को अध्ययन कर रही है।

गौरतलब है कि ईडी के राडार पर आईं आईएएस रानू साहू पहले कोरबा की कलेक्टर थीं।कोरबा कोल स्कैम का प्रमुख गढ़ रहा है।

लगातार कलेक्टर बनकर एक ज़िले से दूसरे फिर दूसरे से तीसरे यानि अभी वर्तमान में कोरबा के कलेक्टर संजीव कुमार झा की हालत भी ईडी के बार बार कोरबा आने पर गंभीर बताई जा रही है।क्योंकि रानू साहू के कलेक्टर रहते यहां की अफरा तफरी के एक एक काग़जो॔ की पड़ताल बारीकि से की जा रही है।संजीव कुमार झा ने रानू साहू से कलेक्टर का प्रभार लिया था इसलिए अब इनकी जिम्मेदारी प्रभार के समय ली गई जिम्मेदारी और आवक जावक के रजिस्टर के कारण सबसे महत्वपूर्ण हो चुकी है।अब देखना ये है कि कौन कौन चेहरे ईडी की कार्यवाही में बेनकाब होते हैं।

By admin