Breaking

बस्तर संभाग में एक महीने में लगातार भाजपा के लोगों की हत्या के मामले को छत्तीसगढ के सांसद और प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने जोर शोर से लोकसभा में उठाया था।

अरूण साव ने तो यहां तक कह दिया था कि केंद्र सरकार राज्य सरकार को निर्देश दे।

पूरे देश ने ये वीडियो देखा जिस पर कानून व्यवस्था की किरकिरी पर अब राज्य के डीजीपी अशोक जुनेजा ने भी कुछ करना उचित समझा।

छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक ने लिखा एनआईए को पत्र

एनआईए के महानिदेशक को पत्र लिखकर जांच की मांग

बस्तर में हुई तीन जनप्रतिनिधि की हत्या की जांच का अनुरोध

बस्तर में विगत सप्ताह तीन जन प्रतिनिधि की हुई थी हत्या

“माओवादियों का इलाका लगातार सिकुड़ने से नक्सली बौखलाहट में”

“नक्सली बौखलाहट में जनप्रतिनिधियों, आम नागरिकों को बना रहे निशाना”

“केंद्रीय सुरक्षा बल और राज्य पुलिस के प्रयास से विगत वर्षों में नक्सली उन्मूलन में सफलता मिली”

बहरहाल डीजीपी ने तर्क तो दिए मगर ये सच्चाई है कि राज्य की बिगड़ती कानून व्यवस्था लगातार सरकार के लिए एक बड़ी समस्या ही साबित हो रही है।

छत्तीसगढ के डीजीपी अशोक जुनेजा।

By admin

You missed