सरगुजा जिले के शिमला कहे जाने वाले मैनपाट कार्निवाल महोत्सव के तीसरे दिन बॉलीवुड पंजाबी सिंगर दिलेर मेहंदी के गाने पर क्या मंत्री , क्या अधिकारी सभी उनके गाने पर थिरकते हुए नज़र आए।दरसअल 3 दिनों तक चले इस मैनपाट कार्निवाल महोत्सव का कल समापन हो गया।जिसमे महशूर पंजाबी सिंगर दिलेर मेहंदी ने कई गानों पर अपनी प्रस्तुति दी।

पुलिस की वर्दी पहने ज़िले की एसपी भावना गुप्ता,एडीशनल एसपी विवेक शुक्ला दलेर मेंहदी के साथ थिरकते दिखे।साथ ही कलेक्टर कुंदन कुमार भी थिरके।
सरगुजा आईजी भी मंच पर थिरके।

हर एक को अपने तरीके से जीवन जीने का,आनंद उठाने का पूरा अधिकार है।मगर प्रश्न ये उठ रहा है कि जब ज़िले के शीर्ष पद पर बैठे अधिकारी जिनके जिम्मे पूरा ज़िला है तो उनका आमजनता के बीच इस तरह का आचरण क्या पद की गरिमा के अनुकूल है।

छत्तीसगढ के पूर्व डीजीपी रामनिवास यादव जी ने कहा “मंच पर वर्दी में डांस करना कतई उचित नहीं है।यदि ये कार्यक्रम पुलिस अधिकारियों का होता या प्रशासनिक अधिकारियों का होता या देशभक्ति कार्यक्रम होता तो उसमें आप एक छूट के तहत मंच पर प्रस्तुति दे सकते हैं।मगर फ़िल्मी गायक आपको मंच पर नचाने लगे तो आपकी गरिमा आमजन के बीच बचेगी ही नहीं।और पुलिस की वर्दी में ये आचरण पूरक तरह से अशोभनीय है।”

अब देखना ये है कि राज्य सरकार और आईएएस और आईपीएस एसोसिएशन इस तरह के आचरण पर अपनी क्या प्रतिक्रिया देता है।

एक बेहद ईमानदार आईपीएस ने बतलाया कि “यूपी के डीजीपी ने तो बकायदा आदेश निकाला है कि कोई भी पुलिस अधिकारी सार्वजनिक मंच पर इस तरह की गतिविधि में दिखा तो कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही होगी।”

अब देखना ये है कि तमाम नेताओं के बीच,जनसमूह के बीच इस तरह से दलेर मेंहदी के एक इशारे पर डांस करने को लेकर राज्य सरकार और वरिष्ठ अधिकारी क्या इशारा करते हैं।दरअसल 3 दिनों तक चले इस मैनपाट कार्निवाल महोत्सव का कल समापन हो गया।जिसमे महशूर बॉलीवुड पंजाबी सिंगर दिलेर मेहंदी ने कई गानों पर अपनी प्रस्तुति दी।इस दौरान बॉलीवुड पंजाबी सिंगर के गानों में खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, सरगुजा रेंज के आईजी राम गोपाल गर्ग, सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार,सरगुजा एसपी भावना गुप्ता, वनमंडलाधिकारी पंकज कमल, समेत पुलिस के आलाधिकारी व प्रशासनिक अधिकारी नाचते हुए नजर आए साथ ही दर्शकों ने भी पंजाबी सिंगर के गानों पर जमकर डांस किया।

By admin

You missed