ED Breaking Details for Chattisgarh:

छत्तीसगढ़ के करीब 13 लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन। केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी द्वारा हो रही है छापेमारी । सूत्र के मुताबिक खनन के बाद सरकारी आधिकारियों/नेताओं द्वारा लेवी लेने से जुड़े मामले में हो रही है कार्रवाई।सर्च ऑपरेशन वाले आरोपियों के लिस्ट में कई कांग्रेसी नेता हैं शामिल ।जांच एजेंसी सूत्र के मुताबिक़ प्रदेश कांग्रेस पार्टी के कोषाध्यक्ष राम गोपाल अग्रवाल, प्रवक्ता आर पी सिंह, श्रम कल्याण मंडल अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल सहित कई अन्य नेताओं के खिलाफ चल रही है छापेमारी । इसी मामले में सौम्या चौरसिया, सूर्यकांत तिवारी सहित कई अन्य आरोपियों की हो चुकी है गिरफ्तारी
रायपुर। कांग्रेस के बहुत से नेताओ के यहां ईडी ईडी ने कल रात से रेकी करने के बाद सुबह दबिश दी। ये नेता श्रीराम नगर, डीडी नगर, गीतांजलि नगर, मोवा, भिलाई में निवास करते हैं।

24 फरवरी को शुरू होने वाली कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन के पहले ही हुई एक बड़ी कार्यवाही

बता दें कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए बड़े नेता छत्तीसगढ़ में जुट रहे हैं. 24 फरवरी से अधिवेशन की शुरुआत होगी और इससे पहले सोमवार को तड़के ईडी की टीमों द्वारा दबिश दी गई है।जिन नेताओं के यहां छापे की खबर है, उनमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, श्रम कल्याण मंडल अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल, विधायक देवेंद्र यादव, प्रवक्ता आरपी सिंह, विनोद तिवारी आदि शामिल हैं।वहीं भूपेश बघेल 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं।

By admin