ईडी की छत्तीसगढ में चल रही कार्यवाही से कांग्रेस के कई लोग ईडी को कोसते नज़र आ रहे हैं।
ईडी के 18 घंटे तक चली कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव के यहां छापे की कार्यवाही खत्म होने के बाद वो बंगले के बाहर आए। कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव ने कार्यकर्ताओं से बात की।कहा ईडी की बुद्धि पर तरस आता है।दया आ रही है।ऐसा लगता है कि कोई इनके पीछे डंडा लेकर पड़ गया है कि कुछ निकालो।
खाली किसी तरह सरकार बन जाए इसलिए ये सब हो रहा है।आने वाले समय में इसका खुलासा यही अधिकारी करूंगे।ईडी के अधिकारियों के हाव भाव से ही पता चल रहा था।
बहरहाल जोश में विधायक काफी कुछ बोल गए मगर यदि ईडी के पास तथ्य प्रमाणित हैं तो कई लोगों की मुसीबत बढ़ेगी ही ये तय है।