एंकर -सरगुजा संभाग में आस्था के नाम पर करोड़ों रुपए ठगी करने का मामला सामने आया है. जहां मुस्लिम समुदाय के लोगों से हज यात्रा के नाम पर अंबिकापुर के जामा मस्जिद के ऊपर बने अजीजी इंटरनेशनल टूर एंड ट्रेवल्स के नाम से संचालित ऑफिस से सैकड़ों की संख्या में लोगों से ठगी की गई हैं. दरसअल पुलिस के मुताबिक सरगुजा संभाग में 125 से 150 की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हज यात्रा के नाम पर 60 हजार प्रति व्यक्ति का रसीद कटवाया गया था।हालांकि चश्मदीद बता रहे हैं कि पूरे संभाग में लगभग 600 पीड़ित हैं।जिसके बाद निर्धारित तिथि के दिन हज यात्री मुंबई के लिए भी रवाना हुए थे। जहां से उनकी फ्लाइट थी। लेकिन जब फ्लाइट में जाने की बारी आई तब तक टिकट ना मिल पाने की वजह से मुस्लिम समुदाय के लोग हज यात्रा के लिए नहीं जा सके। जिसके बाद कई लोगों को वहां से वापस भी आना पड़ा। वहीं बीते दिनों में भी कई लोगों को हज यात्रा के लिए जाना था। लेकिन उन्हें एक दूसरे से जानकारी लगी कि वह ठगी का शिकार हो गए हैं। जिसके बाद इसकी शिकायत अंबिकापुर के कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई है।
इधर पुलिस ने आरोपी इमरान रजा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।बहरहाल हज यात्रियों की माने तो इस अजीजी इंटरनेशनल टूर एंड ट्रेवल्स के द्वारा 300 से अधिक लोगो से करोड़ों की ठगी की गई है। अब देखना होगा कि इसके पीछे किसका हाथ है या खुद ही इतने बड़े रैकेट के अंजाम देने में लगा रहा। देखना होगा कि पुलिस आगे की जांच में क्या खुलासे कर पाती है।