राजस्थान की चिड़ावा पंचायत समिति की प्रधान इंद्रा डूडी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर जो विवादित बयान दिया था उसे लेकर भाजपा आक्रामक होती नज़र आ रही है।

ये है पूरा मामला।

कांग्रेस नेता के बिगड़े बोल
झुंझुनू के सुलताना कस्बे के रामलीला मैदान में दिया वहां की प्रधान इंद्रा डूडी का एक बयान इन दिनों विवाद का बड़ा कारण बना हुआ है। गहलोत सरकार में परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला की मौजूदगी में मंच से इंद्रा डूडी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार हिंदू-मुस्लिमों को लड़ाने का काम कर रही है। राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए मोदी सरकार यह गलत काम कर रही है। उन्होंने कहा कि मुसलमान भाई दिन में पांच बार नमाज पढ़ते हैं, लेकिन हिंदुओं जितनी संख्या उनकी होती तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिन में सात बार नमाज पढ़ते।

इस बयान के बाद वहां के लोगों समेत भाजपाईयों में काफी रोष है।देखना है कि अब कांग्रेस की इस नेत्री के विरूद्ध क्या कार्यवाही होती है।वैसे भी कांग्रेस शासित राजस्थान में सांप्रदायिक सद्भाव ध्वस्त है, पहले भी दंगे हो चुके हैं।ऐसे में इस तरह का बयान वो भी सत्ता पक्ष की नेत्री के मुंह से तो कदापि उचित नहीं है।

By admin

You missed