बोरवेल में गिरी 3 साल की बच्ची को जीवित बाहर निकाला गया।ये पल आज के लिए देश की सुखद ख़बर का साक्षी रहा।देखिए वीडियो।

बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, बचाव में लगे छतरपुर ज़िला प्रशासन को मिली कुछ देर पहले बड़ी सफलता।

ब्रेकिंग न्यूज़ छतरपुर– 3 साल की मासूम नैंसी विश्वकर्मा के बोरवेल में गिरने की ख़बर जैसे ही फैली पुलिस व प्रशासन बचाव में लग गए। बिजावर थाना क्षेत्र की इस घटना में छतरपुर ज़िले के एसपी सचिन शर्मा और कलेक्टर संदीप जी आर खुद मानिटरिंग कर रहे थे।कलेक्टर संदीप जी आर ने , विगत दिनों बोरवेल बंद कराने के संबंधित अधिकारियों को दिए थे निर्देश,मगर उस पर अमल नहीं हुआ और दुष्परिणाम आज सामने आया।
मगर बोर बेल में गिरी तीन साल की बेटी ज़िंदा निकली। नैंसी की किस्मत अच्छी थी कि उसे सुरक्षित निकाल लिया गया। छतरपुर ज़िला प्रशासन के इस ‘पहल’ की सराहना भी हो रही है।लेकिन पूरे देश में प्रशासन को इस संवेदनशील मुद्दे पर बेहद सक्रिय होकर अभियान चलाने की आवश्यकता है।

बच्ची स्वस्थ है स्थल पर ही चेकअप किया गया।

By admin

You missed