प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बिलासपुर में कहा” भाजपा को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए- सिंहदेव”

प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव कल देर शाम बिलासपुर पहुंचे जहां बिलासपुर के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। महाराणा प्रताप चौक पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने पत्रकारों से चर्चा की इस दौरान प्रदेश में एक और एम्स की बिलासपुर में स्थापना को लेकर आश्वस्त किया और कहा कि अगर भविष्य में छत्तीसगढ़ में एम्स बनेगा तो वह बिलासपुर में बनेगा।वहीं प्रदेश में भाजपा की स्थिति को लेकर टीएस बाबा ने खुलकर अपने विचार रखे और कहा कि, भाजपा और उसके संगठन की अपनी एक मजबूती है और उसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता भाजपा के पीछे आरएसएस होने की वजह से वह और भी मजबूत हो जाती है अकेले भाजपा इतनी शक्तिशाली ना हो लेकिन आरएसएस प्लस भाजपा को कभी भी कम नहीं आंकना चाहिए।ये बात अलग है कि छत्तीसगढ में भाजपा की सीटें बहुत कम आईं और इनका मनोबल टूटा हुआ है।भाजपा को भी कांग्रेस को कमजोर नही समझना चाहिए।

टी एस सिंहदेव के बयान से राजनैतिक पारा एकाएक चढ़ गया है।

राजनैतिक विश्लेषक कह रहे हैं कि टी एस सिंहदेव लगातार आने वाले समय और चुनाव को लेकर अपनी बातें इशारों में स्पष्ट तौर पर कह रहे हैं। वो ऐसी बात कर रहे हैं कि सांप भी मर जाए और लाठी भी न टूटे।मगर कांग्रेस की डगर छत्तीसगढ में इस तरह के बयानों से बहुत कठिन ही होगी ये स्पष्ट दिख रहा है।एक बयान के कई अर्थ आसानी से निकल रहे हैं ऐसे में केंद्र के कांग्रेस नेता समेत भाजपा के नेता भी इन बयानों पर अपनी नज़र गड़ाए हुए हैं।

By admin

You missed