Breaking:
दिल्ली के पूर्व मंत्री मनीष सिसोदिया ने तिहाड़ जेल में रहते हुए देश के लोगों के नाम पत्र लिखा है
इस पत्र में दिल्ली के अंदर स्कूल और शिक्षा से जुड़े मसले पर लिखा गया है पत्र।
मनीष सिसोदिया ने देश में जेल की राजनीति और आने वाले समय में शिक्षा की राजनीति पर अंतर बताकर आने वाले समय को शिक्षा की राजनीति वाला बताया है।
शिक्षा मंत्री रहते हुए दिल्ली में शिक्षा के लिए किए गए महत्वपूर्ण कामों को बताया है कि किस तरह स्कूल में शिक्षा का स्तर बढ़ाया।
इस पत्र में मनीष सिसोदिया ने सीधे तौर पर प्रधानमंत्री मोदी व मोदी सरकार को घेरा है कि किस तरह आवाज़ उठाने वालों को जेल भेजा जा रहा है।
अब देखना ये है कि ‘शिक्षा,राजनीति और जेल’ शीर्षक का ये पत्र भारत की राजनीति के लिए कितना कारगर हो पाता है या ये भी एक साधारण पत्र की तरह आई बात गई बात की तर्ज वाला साबित होता है?बहरहाल ये सब अब आने वाला समय ही बताएगा।