हिंदुओं के धार्मिक पोस्टर फाड़ने पर विवाद – रायपुर में
राजधानी रायपुर के गुढयारी थाना क्षेत्र के रामनगर चौकी में होलिका दहन के दिन असामाजिक तत्वों द्वारा धार्मिक पोस्टर फाड़ने को लेकर के एक वीडियो वायरल होने के बाद अब भी विवाद जारी है।जिसमें नाराज लोग नारेबाजी करते हुए एक जगह एकत्रित हुए थे।पुलिस की समझाइश के बाद पूरा मामला शांत हुआ था।उसके बाद आज पुनः इलाके में तनाव जैसी स्थिति निर्मित हुई और भारी सख्या में दो समुदाय के लोग आज एकत्र हुए वही पुलिस को जानकारी मिलते ही तत्काल मौके पर भारी पुलिस बल घटना स्थल पहुची, इस दौरान पुलिस ने भीड़ को शांत कराने पहले आग्रह किया गया उसके बाद हल्के बल का प्रयोग करना पड़ा। पुलिस का कड़ा पहरा नज़र आया। पुलिस ने बताया कि इस पूरे मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शिनाख्त कर आरोपीयो की तलाश कर रही है।फिलहाल पुलिस ने तत्काल कार्यवाही कर मामले पर काबू पा लिया है।और मोहल्ले में फ्लैग मार्च भी किया है।
डी सी पटेल – अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायपुर ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है।