राजस्व मंडल बेमेतरा के अनुविभागीय अधिकारी को लिखा पत्र। यहां तक कि रकबा नंबर भी बताकर उसी से ढाई डिसमिल ज़मीन देने की गुजारिश तक कर डाली।

राहुल गांधी के कुछ उद्बोधन कभी कभी इस कदर सुर्खियों में छाए रहते हैं कि लोग उसे लंबे समय तक याद रखते हैं।

मगर छत्तीसगढ में कांग्रेस के महाधिवेशन में रायपुर आए राहुल गांधी के वक्तव्य को बेमेतरा में एक व्यक्ति ने अपने आवेदन का आधार बनाकर राहुल गांधी के लिए आवास की मांग तक कर डाली।

इस आवेदन में देवदास चतुर्वेदी ने लिखा कि “राहुल गांधी ने अधिवेशन में कहा कि उनकी उम्र 52 वर्ष है और उनके पास अपना खुद का पक्का आवास तक नहीं है।इसलिए पूर्व अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी और सांसद राहुल गांधी को बेमेतरा में नवागढ़ पंचायत में संबलपुर रोड पर सरकारी ज़मीन का खसरा नंबर 659 में से 2.5 डिसमिल ज़मीन राहुल गांधी जैसे गरीब सांसद को दी जाए जिससे उनका पक्का मकान प्रधानमंत्री मोदी जी की महत्वाकांक्षी योजना से बन पाए।

इस पत्र में बकायदा कुछ लोगों के हस्ताक्षर हैं और सील मुहर लगवा कर पावती भी ली गई है।

बहरहाल ये पत्र अब लोगों के लिए हैरत भरा पत्र तो है मगर आवेदनकर्ता के सटीक तर्कों की दाद भी लोग बखूबी दे रहे हैं।

By admin

You missed