युद्धस्तर पर रेस्क्यू जारी।

बोरवेल में बच्चों के गिरने की घटना इतने मामलों के बाद भी रूक नहीं रही।आज एक और घटना घटी है।

विदिशा ज़िले की लटेरी तहसील के खेरखेरी पठार गांव में कच्चे बोरवेल में गिरे 7 वर्षीय बालक के सकुशल निकालने के लिए ज़िला प्रशासन का दल युद्धस्तर पर प्रयास प्रारंभ कर चुका है।कलेक्टर उमाशंकर भार्गव सहित बचाव दल और अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व लटेरी ने बताया है कि घटना आज सुबह 11 बजे की है जब बालक लोकेश अहिरवार बंदरो का पीछा करते हुए बोरवेल में गिर गया।प्रशासन ने तत्काल बचाव कार्य प्रारंभ कर दिए है।
बिना केसिंग के 60 फीट के बोरवेल में बच्चे के 43 फीट पर फसे होने का अनुमान है। 11.30 बजे से बच्चे तक आक्सीजन पहुंचाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। बोर में अंधेरे में देखने वाले नाइट विजन कैमरे को भी पहुंचाया गया है,कैमरा बच्चे की गतिविधि की जानकारी देगा।
घटना स्थल पर जे सी बी सहित अन्य मशीनों ने भी काम प्रारंभ कर दिया गया है।बचाव स्थल के पास पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम भी तैनात की गई है।


बोरवेल में गिरे 7 वर्षीय बालक का रेस्क्यू करने के लिए भोपाल से एनडीआरएफ और एसडीईआरएफ की टीमें घटनास्थल पर पहुंच चुकी है यहां लगभग आधा दर्जन जेसीबी के माध्यम से रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है इस दौरान जिले के कलेक्टर, एडिशनल एसपी सहित भारी मात्रा में स्थानीय पुलिस फोर्स के साथ अन्य लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है साथ ही प्रशासन पूरी मुस्तैदी से रेस्कयू करने की तैयारी में जुटा हुआ है ताकि बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला जा सके

लड़के की मां इस ख़बर को सुनते ही बेहाल हो गईं।स्थानीय लोग व प्रशासन का अमला लगातार जुटा हुआ है।
नाईट विजन कैमरे से बोरवेल में फंसे बच्चे की हालत पर लगातार नज़र रखी जा रही है।

By admin