NIA makes first arrest in NGO Terror Funding Case

NGO टेरर फंडिंग मामले (NGO Terror funding case) में केंद्रीय जांच एजेंसी NIA की बड़ी कार्रवाई।

NIA द्वारा NGO टेरर फंडिंग मामले में हुई है पहली गिरफ्तारी । गिरफ़्तार आरोपी का नाम है इरफ़ान मेहराज (Irfan Mehraj from Srinagar (J&K) कल देर शाम को इस आरोपी को हिरासत में लियागयाथा,फिर पूछताछ के बाद NIA द्वारा इसकी गिरफ़्तारी की गई है।ये आरोपी खुर्रम परवेज नाम के आरोपी का बेहद करीबी है ।गौरतलब है कि इस मामले में पहले से ही गिरफ़्तार आरोपी खुर्रम परवेज के NGO का नाम है जम्मू कश्मीर कोलिशन ऑफ सिविल सोसायटी (Jammu and Kashmir Coalition of Civil Societies (JKCCS)।इस संस्था के द्वारा कश्मीर घाटी के अंदर गिरफ्तार आरोपियों को ह्यूमन राइट्स के नाम पर पुलिस और जांच एजेंसी से बचाने के नाम पर होता था गेम

वहीं एनआईए ने एक और कार्यवाही को अंजाम दिया है।
NIA CHARGESHEETS ANOTHER OVERGROUND WORKER IN J&K TERRORISM CONSPIRACY CASE

आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन से जुड़े कई आरोपियों के खिलाफ बड़ी कर्रवाई हुई है।

जम्मू कश्मीर में आतंकियों की गतिविधियों को आगे बढ़ाने की साजिश रचने के खिलाफ हुई है कार्रवाई।

केंद्रीय जांच एजेंसी NIA ने आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन से जुड़े मामले में दायर किया है सप्लीमेंट्री चार्जशीट

कई आतंकी संगठनों द्वारा जम्मू कश्मीर में की जा रही थी बड़ी साज़िश।

आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा,TRF, हिजबुल मुजाहिद्दीन , PAFF से जुड़े कनेक्शन को भी खंगाला जा रहा है।

OGW (Over Ground Workers) के मार्फत राजधानी दिल्ली समेत देश के कई इलाकों में बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम देने की थी साजिश

20 मार्च को जांच एजेंसी एनआईए द्वारा इसी मामले में चार्जशीट दायर की गई थी।

मोहम्मद रफ़ी नज़र के खिलाफ़ दायर की गई थी चार्जशीट।

केंद्रीय एजेंसियां लगातार जम्मू-कश्मीर में मनी लांड्रिंग व टेरर फंडिंग के मामलों के ताबड़तोड़ खुलासे में लगी हुई हैं।सूक्षों के अनुसार इसमें कई लोग बेनकाब हो सकते हैं।

By admin