षड्यंत्र करना पड़ा मंहगा।चुस्त-दुरुस्त ईडी ने तीन को दबोचा।

ईडी के दफ़्तर से महत्वपूर्ण दस्तावेज पार करने की योजना आखिरकार धराशायी हो गई।

ईडी ने इस षड्यंत्र को अंजाम दे रहे दो कार्यालयीन युवकों ( Office boy ) जो कि मुंबई के ईडी के कार्यालय में कार्यरत थे,इन्हें धर दबोचा है।

ये दोनों ईडी कार्यालय में कार्यरत थे इसके बावजूद ये बेहद गोपनीय दस्तावेज लीक कर रहे थे।

दरअसल पुणे के बड़े व्यापारी अमर मूलचंदानी जो कि मनी लांड्रिंग में ईडी के द्वारा आरोपी बनाए गए हैं इनके ड्राईवर के माध्यम से केस से संबंधित गोपनीय दस्तावेज को ईडी कार्यालय में काम कर रहे दो Office boy से पार करवाने के चक्कर में थे।मगर चुस्त-दुरुस्त ईडी की पैनी निगाह ने इन तीनों की योजना को एक झटके में ध्वस्त करके रख दिया।

ED has arrested two office boys working at Mumbai ED office.

Arrested for leaking confidential documents related to ED cases.

ED has found in their investigation that some confidential documents were sold to Amar Mulchandani, a businessman from Pune.

Pune’s Sewa Vikas Co-operative Bank director Amar Mulchandani is accused of money laundering.

Amar Mulchandani’s driver was in contact with two employees of the ED office. It was found in the investigation that these employees had given the documents to Mulchandani’s driver.

Two employees of the ED office and Moolchandani’s driver were arrested.

By admin