सरगुजा संभाग में पिछले कुछ दिनों से बाघ की आहट महसूस की जा रही थी।आज ये आहट दो लोगों को मौत के घाट उतार कर पूरे खौफ के साथ मौजूद है।

घायल युवक का उपचार।

अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बाघ के हमले से घायल हुए एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। दरसअल सूरजपुर जिले के कालामाजन जंगल गांव के 3 युवक लकड़ी लेने सुबह 6 बजे गए हुए थे, उसी दौरान जंगल में बाघ भ्रमण कर रहा था। जहा तीनों युवकों पर बाघ ने अचानक हमला कर दिया। जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं एक युवक की अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। एक युवक का सूरजपुर जिले के अस्पताल में इलाज जारी है।इधर अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंच तहसीलदार ने मुआवजा प्रकरण बनाकर तात्कालिक सहायता राशि दिए जाने की पहल के साथ मृतक के परिजनों की सहायता की बात कही है।

कैमरे में कैद बाघ।सुस्त होकर झाड़ियों में पड़ा है।घायल है, दहाड़ भी रहा है।
वन विभाग के सीसीएफ का बयान। बाघ को चोट लगी है।हम लगातार नज़र बनाए हुए हैं।

बहरहाल सरगुछा संभाग में लगातार जंगलों की कटाई से अब जंगली जानवर रिहायशी क्षेत्र में भी आ रहे हैं ये एक बड़े खतरे की घंटी है। पहले भालू और हाथी अब बाघ। इस विषय पर आमजन को अपने क्षेत्र व पूरे संभाग में जंगलों की बढ़ोतरी के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास करने होंगे।

By admin