नई दिल्ली
राहुल गांधी ने सरकारी बंगला खाली करने के मुद्दे पर लोकसभा सचिवालय की चिट्ठी के जवाब में कहा कि वह 23 अप्रैल तक सरकारी बंगला खाली कर देंगे।
लोकसभा के डिप्टी सेक्रेटरी मोहित रंजन के नाम लिखी चिट्ठी में राहुल ने कहा 12 तुगलक लेन पर स्थित हमारे आवास वापस लिए जाने के संबंध में 27 मार्च 2023 को आपके द्वारा लिखी चिट्ठी के लिए आपका धन्यवाद। अपने अधिकारों के प्रति बिना किसी पूर्वाग्रह के मैं आपकी चिट्ठी में लिखी बातों का पालन करूंगा।
बहरहाल ये मुद्दा अब बड़ा मुद्दा भी बन सकता है।जिस तरह से राहुल गांधी ने पत्र को सम्मान देकर बंगला खाली करने की बात लिखी है उससे कांग्रेस पूरे देश में इस मसले को अपने पक्ष में भुनाने का प्रयास करने में लगी है ये एक स्पष्ट संकेत है।