ईडी के अधिकारी मारपीट कर रहे हैं और जबरदस्ती सिग्नेचर करवा रहे हैं।प्रधानमंत्री जी से मिला था तो उन्हें भी बताई थी बात एच एम को पत्र लिखा है
रायपुर सूबे के मुखिया भूपेश बघेल का बयान

दुर्ग रवाना

भेट मुलाक़ात में जा रहा हु

भाजपा बेरोज़गारी भत्ता को लेकर एक बार फिर परेशान है, पंद्रह साल में सिर्फ़ १०० करोड़ भत्ता दिया गया था।

भाजपा के समय में सिर्फ़ ग़रीबी रेखा के नीचे देते थे पर हमने ऐसी कोई शर्त नही रखी है,

भाजपा के समय की प्रक्रिया बहुत जटिल थी, पर हमारी प्रक्रिया बहुत सरल है।

एक ही दिन में छ हज़ार आवेदन आ चुके है।

पूरे देश में सबसे ज़्यादा ED का छापा छत्तीसगढ़ में पड़ा है।

50 से ज़्यादा छापे पड़े है।

व्यापारियों के यहाँ क्या मिला अभी तक कोई जानकारी नही, हमारे कार्यकर्ताओं के यहाँ भी मारा गया पर कोई जानकारी नहीं मिला की आख़िर मिला क्या है।

आरक्षण पर
राज्यपाल को आरक्षण को लेकर स्मरण पत्र लिखा है , नियुक्ति और एडमिशन में परेशानी हो रही है, राज्यपाल को इस बारे में जल्दी फ़ैसला लेना चाहिए।

बीस क्विंटवल से भी भाजपा को परेशानी हो रही है। भाजपा इसका भी विरोध कर रही है,

BJP वीडियो
करोड़पति उनकी सरकार में है, धरमलाल कौशिक ख़ुद रोज़गार मेला लगाए थे, चिटफ़ंड में ये स्वयं लिप्त है

भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ हम है, जाँच होनी चाहिए इसका समर्थन करते है।

कितना पैसा जप्त किए इसको बताना चाहिए।

मार मार के भी लिखवा रहे हैं। प्रधानमंत्री जी से मिला था तो बताया था।

इस मामले में मैंने HM को पत्र लिखा है की ED के अधिकारी मार मार के भी लिखवा रहे हैं।इसके आवेदन भी आए हैं ये आवेदन भी लगा दूंगा।

“ईडी के अधिकारी मार मार कर लिखवा रहे हैं-भूपेश बघेल ने कहा।”

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी से मुलाक़ात पर ईडी के संदर्भ पर चर्चा का अनुमान ‘पहल’ ने अप्रत्यक्ष तौर पर जताया था जो आज सही साबित हुआ है।

By admin

You missed