ब्रेकिंग न्यूज़
नई दिल्ली 24 अकबर रोड केंद्रीय कांग्रेस कार्यालय सूत्रों से जो जानकारी निकल कर बाहर आ रही है उसके अनुसार क्या छत्तीसगढ़ में कांग्रेस संगठन और कांग्रेस सरकार में फेरबदल होने वाला है? चर्चा गर्म है।
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव 2 अप्रैल को छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी सुश्री शैलजा के साथ नई दिल्ली पहुंच चुके हैं। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू नई दिल्ली पहुंच चुके हैं वहीं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम आज मंगलवार को नई दिल्ली पहुंचेंगे।
सूत्र यह बता रहे हैं एक संवैधानिक पद पर बैठे कांग्रेस के कद्दावर नेता भी दिल्ली जाने वाले हैं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 3 अप्रैल को रायपुर से सूरत गुजरात होते हुए नई दिल्ली पहुंच चुके हैं।
सूत्र यह बता रहे हैं कि 4 अप्रैल को उपरोक्त सभी नेताओं के साथ केंद्रीय नेतृत्व की चर्चा होगी।
वैसे भी छत्तीसगढ में टी एस सिंहदेव और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के स्वर अपनी ही सरकार के विरूद्ध गूंजते रहे हैं।वहीं ईडी के दनादन छापों से भी सरकार की साख गिरी है।अब आज की चर्चा और मुलाक़ात के क्या परिणाम आएंगे इसका छत्तीसगढ के कांग्रेस कार्यकर्ताओं समेत विरोधी दल को भी इंतज़ार है।