छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री और लगभग सरकार से असंतुष्ट नेता टी एस सिंह देव ने आज शुक्रवार 7 अप्रैल को नई दिल्ली में कांग्रेस की वरिष्ठ शसोनिया गांधी से उनके निवास दस जनपथ में जाकर 15 मिनट तक बंद कमरे में चर्चा की।
जैसे ही इस भेंट करने की सूचना रायपुर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय शंकर नगर स्थित राजीव भवन पहुंची सन्नाटा छा गया और ये मुलाक़ात चर्चा का विषय बन गई।
अभी हाल ही में टी एस सिंहदेव ने मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर कहा था कि हां मैं मुख्यमंत्री बनना चाहता हूं।जिम्मेदारी मिलेगी तो संभालूंगा।कभी अपनी सरकार को घेरने तो कभी मुख्यमंत्री पद की चाहत पर टी एस सिंहदेव के बयान छत्तीसगढ की राजनीति के तालाब में कंकड़ मारकर हलचल मचाने जैसे तो रहे हैं मगर अभी तक कुछ हुआ भी नहीं है। अब देखना ये है कि छत्तीसगढ में सीएम सीएम का खेल फिर शुरू होगा या मामला फिर दब जाएगा।वैसे भी विधान सभा चुनाव में अब 7 महीने बचे हैं।