विदेश से लौटे राहुल गांधी चले थे मंहगाई पर केंद्र सरकार को घेरने पर अब खुद घिर गए।
राहुल गांधी ने दिल्ली में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उनके पास आंकड़ा है पेट्रोल पहले इतने रूपए लीटर था डीजल इतने रूपए लीटर था सरसों का तेल इतने रूपए लीटर था दूध 35 रूपए लीटर था ये कहते कहते कह गए कि आटा 22 रूपए लीटर था अब 40 रूपए लीटर है।
वीडियो आते ही लोग सोशल मीडिया पर राहुल गांधी के लिए लिख रहे हैं कि इनके लिए आटा दाल सबका भाव बराबर है।अब राहुल गांधी जमकर ट्रोल हो रहे हैं। कुछ ने तो यहां तक लिख दिया कि आलू से सोना बनाने की विधि के बाद अब आटा लीटर में।
एक तरफ कुछ दिन पहले ही कांग्रेस को अलविदा कह चुके गुलाम नवी आज़ाद आजकल कांग्रेस पर जमकर निशाना साध रहे हैं ऐसे में केंद्र सरकार को घेरने निकले राहुल गांधी आज फिर ऐसा बोल गए जो इनकी मंहगाई के विरोध को एक किनारे करते हुए लोगों के लिए मनोरंजन का विषय बनकर चर्चित हो रहा है।
देखना है कि नेपथ्य में जाती इतनी बड़ी कांग्रेस पार्टी को राहुल गांधी कोई दिशा दे भी पायेंगे या यूं ही दशा बिगड़ते देखते रह जायेंगे।