डी लिस्टिंग महारैली कल रायपुर में – सुंदर लय में गाने के साथ जनजाति सुरक्षा मंच वीडियो सामने आया। छत्तीसगढ में जनजाति सुरक्षा मंच छत्तीसगढ प्रदेश द्वारा कल यानि 16 अप्रैल को राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड स्थित राम मंदिर के सामने महारैली का आयोजन किया गया है।इसमें मांग की जा रही है कि जनजाति के जो लोग धर्म परिवर्तन कर चुके हैं उन्हें अनुसूचित जनजाति से बाहर किया जाए।इस महारैली में हर ज़िले से हज़ारों की संख्या में लोग शिरकत करेंगे।इसे लेकर राज्य सरकार की नींद भी उड़ी हुई है।बताया जा रहा है कि आगामी चुनाव के मद्देनज़र भाजपा आदिवासी समुदाय व जनजातियों के लिए ये कार्यक्रम एक बड़े मास्टर स्ट्रोक के तहत तैयार कर चुकी है।अभी तक ज़िलों में डी लिस्टिंग रैली होती रही मगर कल की महारैली से एक तरह से एक नया आगाज़ किया जाएगा।

एक तरह से डी लिस्टिंग के जरिए भाजपा छत्तीसगढ की सरकार को घेरने की योजना पर अमल करने जा रही है लेकिन छत्तीसगढ में अभी कांग्रेस काफी मजबूत स्थिति में है वहीं भाजपा में अभी भी पुराने चेहरे से लोगों को भरपूर नाराज़गी बनी हुई है।

सरगुजा व बस्तर संभाग समेत बिलासपुर संभाग के भी कुछ ज़िले बड़े आदिवासी वोट बैंक हैं इस कारण डी लिस्टिंग की मांग कर आदिवासियों के ध्रुवीकरण की कोशिश भाजपा जोर शोर से कर रही है।

कल होने वाली महारैली में काफी तादाद में लोगों के जनजाति सुरक्षा मंच के बैनर के तहत जुटाने की कोशिश जारी है।यदि बड़ी भीड़ इस कार्यक्रम में जुटती है तो ये छत्तीसगढ भाजपा में एक नई ऊर्जा का संचार करने वाली होगी वहीं कांग्रेस के लिए मुश्किलें बढ़ाने वाली।वैसे भी हमारे देश में धर्म और राजनीति का मिश्रण कर कुछ पार्टियां चमकीं भी तो कुछ की नैय्या भी डूबी, अब छत्तीसगढ में डी लिस्टिंग भाजपा के लिए कितना कारगर होगा इसके शुरूआती रूझान के लिए राजनैतिक दिग्गजों की निगाहें आने वाले कल पर टिकी हुई हैं।

By admin