लंबे समय से जेल में बंद छत्तीसगढ की पूर्व ताकतवर और उपसचिव रह चुकीं सौम्या चौरसिया पर आज बिलासपुर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई।

दो दिग्गज वकीलों ने की ईडी के राडार पर आईं चौरसिया के लिए जिरह।भूपेश बघेल की उप सचिव रह चुकीं सौम्या चौरसिया की जमानत याचिका मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी,फैसला सुरक्षित

बिलासपुर. सोमवार को सौम्या चौरसिया की जमानत याचिका के मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी हुई है।

मिल रही जानकारी के अनुसार काफी देर तक चली सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। इस मामले में में चौरसिया की ओर से देश के प्रसिद्ध वकील कपिल सिब्बल और हर्षवर्धन परगहनिया ने पैरवी की.
उच्च न्यायालय के विद्वान न्यायाधीश पी सेम कोसी ने इसकी सुनवाई की सुप्रीम कोर्ट के विद्वान वकील कपिल सिब्बल व एक अन्य ने सौम्या चौरसिया की ओर से ऑनलाइन बहस की। न्यायाधीश ने सुनवाई पूरी करने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया है।

By admin