रायपुर केंद्रीय जेल के दो बड़े अधिकारियों का स्थानांतरण।

ईडी का खौफ अब राज्य के प्रशासनिक अमले पर हावी होता दिख रहा है।

ईडी के द्वारा कई दिग्गजों को मनी लॉन्ड्रिंग के केस में रायपुर केंद्रीय जेल की सींखचों के पीछे डाल दिया गया है।इसमें सबसे महत्वपूर्ण नाम छत्तीसगढ की शक्तिशाली महिला अधिकारी रह चुकीं सौम्या चौरसिया का है।वहीं आईएएस समीर विश्नोई समेत सूर्यकांत तिवारी,सुनील अग्रवाल समेत अन्य लोग भी इसी जेल में एक साथ बंद हैं।

तमाम प्रयासों के बाद भी इनमें से किसी को जेल से बाहर आने के लिए जमानत तक नहीं मिल पाई है।

सूत्रों की मानें तो ईडी के पास ये जानकारी पुख्ता तौर पर पहुंच चुकी थी कि जेल के अंदर भी इन हाई-प्रोफाइल बंदियों को सुविधायें दी जा रही थीं साथ ही कुछ और भी संचालित होने की जानकारी प्रमाण समेत मिल रही थी।इसे लेकर ईडी के अधिकारी कुछ तथ्यों से यहां के अधिकारियों को अवगत करा चुके थे।रायपुर केंद्रीय जेल के जेल अधीक्षक को अंबिकापुर भेजा गया है वहीं उप अधीक्षक को महासमुंद भेज दिया गया है।

एक तरह से हाई-प्रोफाइल बंदी जो कि ईडी के द्वारा मनी लांड्रिंग में बंद हैं इनका नेटवर्क अब तोड़ने का उद्देश्य ही मुख्य है।

सूत्रों की मानें तो अब कुछ हाई-प्रोफाइल कैदी जो ईडी के मामले में जेल में बंद हैं इन्हें राज्य की जेल से बाहर शिफ्ट करने का प्रयास भी ईडी कर सकती है।

By admin

You missed