पूरे देश में केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी का नाम अब हर एक की ज़ुबान पर है।ईडी के डायरेक्टर संजय कुमार मिश्रा की छवि बेहद ईमानदार और तेज तर्रार अधिकारी के रूप में रही है।इसलिए लगातार उनके कार्यकाल को बढ़ाया भी जाता रहा।संजय कुमार मिश्रा को जानने वाले कहते हैं कि ” चाक चौकन्ने रहकर हर भ्रष्टाचार पर पैनी निगाह के साथ साथ मजबूत नेटवर्क और बिना किसी दवाब में आए बिना कुशलता के साथ काम करना ईडी के डायरेक्टर संजय कुमार मिश्रा की खूबी है।यही कारण है कि इन्हें बड़े से बड़े मामले की तह तक जाने में समय नहीं लगता है।”

ईडी कई नेताओं के भ्रष्टाचार उजागर कर भविष्य के लिए ही प्रश्न चिन्ह लगा चुकी है। एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में AAP सांसद संजय सिंह ने ED के दो अधिकारियों को मानहानि नोटिस भिजवाया है।

मानहानि नोटिस जो ईडी के दो अधिकारियों को भेजी गई है।

ED के डायरेक्टर संजय कुमार मिश्रा और कथित आबकारी घोटाले मामले की जांच कर रहे जांच अधिकारी जोगेन्दर को मानहानि का नोटिस

48 घंटे के भीतर माफी मांगो, वरना कानूनी कार्रवाई करेंगे

नोटिस में संजय सिंह ने कहा-

चार्जशीट में मेरा नाम झूठा डाला गया जबकि किसी गवाह ने मेरा नाम नहीं लिया

मुझे बदनाम करने लिए एक षड्यंत्र के तहत ED ने मेरा नाम अपनी कंप्लेंट में डाला– संजय सिंह

मेरा ख़िलाफ़ ना कोई गवाह ना कोई सुबूत नहीं– संजय सिंह।

अब देखना दिलचस्प होगा कि ईडी के राडार पर आ चुके ‘आप’ नेताओं को ईडी के द्वारा किस तरह का जवाब दिया जाता है।

By admin