सरपंच से लेकर मुख्यमंत्री तक का सफ़र तय करने वाले अनुभवी व उम्र दराज अकाली दल के नेता प्रकाश सिंह बादल ने आज रात 8 बजकर 20 मिनट पर मोहाली के अस्पताल में अंतिम सांस ली।
8 दिसंबर 1927 को जन्मे प्रकाश सिंह बादल की राजनीति पारी एक मिसाल की तरह रही।
शिरोमणि अकाली दल के नेता 5 बार पंजाब के मुख्यमंत्री रहे।
उनके कद का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उनका सम्मान नरेंद्र मोदी स्वयं झुककर किया करते थे।
95 साल की उम्र में इनका निधन आज मोहाली में फोर्टिस ग्रुप के अस्पताल में हो गया।
किसानों के हित के लिए प्रकाश सिंह बादल ने सदैव आगे बढ़कर काम किया।
सबसे पहला चुनाव सरपंच का जीता।1947 से ही वो राजनीति में सक्रिय हुए।
Shiromani Akali Dal stalwart and 5-times Punjab CM Parkash Singh Badal passes away.