दंतेवाड़ा अरनपुर समेली के पास नक्सलियों ने की id ब्लास्ट कर पुलिस जवान से भरी मिनी बस को उड़ाया 11 जवान हुए शहीद अरनपुर को थाना क्षेत्र की घटना है।
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों के IED विस्फोट में 11 लोग शहीद हुए हैं। दंतेवाड़ा ज़िले के अरनपुर के पास डीआरजी के जवानों को ले जा रहे एक वाहन पर IED हमला
IED को नक्सलियों ने प्लांट किया था।इसमें 10 जवान डीआरजी के हैं वहीं एक ड्राइवर भी है।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घटना पर सख्त प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि नक्सलियों को किसी भी सूरत में छोड़ा नहीं जाएगा और नक्सलवाद को जड़ से खत्म किया जाएगा।
वहीं केंद्रीय गृह मंत्रालय लगातार पल पल की अपडेट ले रहा है।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस बड़े हमले को लेकर छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भी बातचीत कर पूरा समाचार लिया और हर संभव मदद देने की बात कही है।
छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व मुख्यमंत्री डाॅक्टर रमन सिंह ने ट्वीट कर इस घटना को बहुत दुखद बताया है।