पूर्व प्रांत प्रचारक RSS राजेंद्र जी धर्म जागरण मंच के बड़े पदाधिकारी क्या कह रहे हैं ये सुनकर छत्तीसगढ के कुछ भाजपाईयों के होश भी उड़े हुए हैं।संघ के प्रांत प्रचारक रहे राजेंद्र जी बेबाक राय और स्पष्ट बोलने के लिए प्रसिद्ध हैं।रायपुर में व्हीआईपी रोड पर भव्य श्री राम मंदिर इनकी देखरेख में ही बना है।
छत्तीसगढ़ भाजपा में केंद्र के द्वारा नियुक्त छत्तीसगढ़ में प्रदेश संगठन प्रभारी के साथ ही प्रदेश भाजपा प्रभारी के साथ प्रदेश भाजपा के सह प्रभारी जो नियुक्त हैं उन तक भी ये वीडियो पहुंच चुका है।15 साल भाजपा शासन काल जो छत्तीसगढ़ में था उसके बारे में सरकार के समय प्रांत प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राजेंद्र जी की ये टिप्पणी अब भाजपा के गले की हड्डी बन चुकी है।
राजेंद्र जी वर्तमान में हिंदू जागरण मंच से जुड़े हुए हैं। इसी हफ्ते इन्होंने रायपुर में कहा कि “एक मुख्यमंत्री से मेरी भेंट हो रही थी,मैंने कहा 15 साल मुख्यमंत्री रहे।केंद्रीय रिजर्व पुलिस थी, सेना थी नान अकाऊंट मनी आती थी तब भी नक्सलवाद नहीं खत्म कर सके,लूट कर खा गए और अब भी सर हिला रहे हो कि मुझे मुख्यमंत्री बनना चाहिए।चिंता मत करो अब मुख्यमंत्री नहीं बनोगे वो ज़माना ख़त्म हो गया।”
स्पष्ट है कि राजेंद्र जी ने ये बयान छत्तीसगढ राज्य में पूर्व भाजपा सरकार के लिए ही दिया है।बिना नाम लिए उन्होंने भड़कते हुए अपनी बात सार्वजनिक तौर पर भी कह डाली है।
राजेंद्र जी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और संघ के पूर्ण कालिक सदस्य हैं।उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ भी इनका सम्मान करते हैं।सूत्रों की मानें तो रायपुर में भाजपा के कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में इनके बयान के बाद एक अजीब सा सन्नाटा पसर गया है।वहीं कुछ लोग ये भी कहते सुने जा रहे हैं कि अब भाजपा के दिग्गज नेताओं को ठीक चुनावी वर्ष में इस तरह खुलेआम खुलकर आईना दिखाना कहीं छत्तीसगढ के बड़े भाजपाई नेताओं को घर बैठाने के संकेत तो नहीं?
इस बयान से भाजपा के तथाकथित जिम्मेदार लोगों को दिन में तारे ज़रूर नज़र आ रहे हैं।वहीं नक्सलवाद के नाम पर छत्तीसगढ में बड़ी रकम के बंदरबांट की बात भी अब खुलकर सामने आने लगी है।