माँ महामाया एयरपोर्ट पर आज स्टेट अथॉरिटी की टीम छोटी फ्लाईट से दोपहर 2 बजे आ रही है। स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव निरीक्षण के लिए एयरपोर्ट पर पहुंच चुके हैं।

हालांकि सरगुजा संभाग का कोई भी जनप्रतिनिधि अभी तक इसकी एक तिथि या आसपास का समय बताने में नाकामयाब रहा है।पिछले महीने मंत्री अमरजीत भगत कयास ही लगाते रह गए मगर फ्लाईट की टेस्टिंग नहीं हो सकी।

लोक निर्माण विभाग के ईई वीरेंद्र सिंह बेदिया के अनुसार “आज 7 सीटर फ्लाईट से अथॉरिटी की टीम रायपुर से आ रही है।इसके बाद ही स्पष्ट होगा कि 72 सीटर फ्लाईट की इस रनवे पर कब टेस्टिंग होगी।”

अब देखना ये है कि मां महामाया विमान तल दरिमा से उड़ान भरने का सरगुजावासियों का सपना कब पूरा हो पाता है।

By admin