ED Breaking
ईडी ने कई लोकेशन से सबूत जुटाए,कड़ियों को जोड़ा और एक सीनियर आईएएस को गिरफ़्तार कर लिया।
रांची के पूर्व डीसी और समाज कल्याण विभाग के मौजूदा निदेशक हुए गिरफ्तार।
आईएएस अधिकारी छवि रंजन को केन्द्रीय जांच एजेंसी ईडी ने किया गिरफ्तार कर लिया है।
झारखंड के रांची स्थित जोनल दफ्तर द्वारा तफ्तीश के बाद हुई है ये बड़ी गिरफ़्तारी ।
पूछताछ के लिए आज दूसरे दिन आए आईएएस छवि रंजन से की गई कई घंटों की लंबी पूछताछ।
झारखंड ज़मीन घोटाला मामले में हुई है ये बड़ी गिरफ़्तारी ।
ईडी द्वारा इसी मामले में 13 अप्रैल को की गई थी कई लोकेशन पर एक साथ छापेमारी।
बिहार -झारखंड ,बंगाल के करीब डेढ़ दर्जन लोकेशन पर हुई थी ईडी की छापेमारी,जिससे कई तथ्य सामने निकल कर आए थे।
झारखंड के इसी ज़मीन घोटाला मामले में रांची के डिप्टी रजिस्ट्रार वैभव मणि त्रिपाठी से भी हो चुकी है पूछताछ ।