ED Breaking for Chattisgadh:

छत्तीसगढ़ के कई विधायकों और कारोबारियों की प्रॉपर्टी हुआ अटैचमेंट, ईडी ने कोल लेवी वसूली मामले में हुई है कार्रवाई

केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी (Directorate of Enforcement (ED) ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए छत्तीसगढ़ से जुड़े कोल लेवी वसूली भ्रष्ट्राचार मामले ( illegal Coal levy extortion scam in the State of Chhattisgarh) में कई आरोपियों की चल -अचल संपत्ति को अटैच किया है। जांच एजेंसी के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक IAS रानू साहू (Ranu Sahu, IAS) , चर्चित कारोबारी सूर्यकांत तिवारी ( Suryakant Tiwari) , विधायक देवेंद्र यादव ( Devender Yadav,MLA ) , विधायक चंद्रकांत प्रसाद राय ( Chandradev Prasad Rai, MLA) और राम गोपाल अग्रवाल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है ।

जांच एजेंसी के मुताबिक इन प्रमुख आरोपियों के 90 अचल संपतियों को ईडी द्वारा अटैचमेंट किया गया है । जांच एजेंसी द्वारा कई आलीशान कार, ज्वेलरी और नकदी (attached 90 immovable  properties, luxurious vehicles, jewellery & cash ) को अटैचमेंट किया गया है।

देखिए ईडी का ट्वीट

By admin