ईडी की प्रेस रिलीज में पूरी जानकारी सिलसिलेवार

छत्तीसगढ में जब ईडी ने मनी लांड्रिंग मामले का खुलासा किया था तो लोगों को यकीन ही नहीं हुआ था कि कोल स्कैम और शराब घोटाला इतना बड़ा भी हो सकता है।आज जो प्रेस रिलीज जारो की है वो छत्तीसगढ में जबरन कोयला लेवी वसूली के मामले में है।इसमें पहले भी संपत्ति अटैच की गई थी लेकिन कुछ नए नाम जैसे विधायक देवेंद्र कुमार यादव और चंद्रदेव प्रसाद राय समेत कांग्रेस के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल के भी हैं।वहीं कांग्रेस के आरपी सिंह और विनोद तिवारी के नाम का उल्लेख भी किया है।

आखिरकार आज ईडी ने प्रेस रिलीज कर और आधिकारिक तौर पर ट्वीट कर आईएएस रानू साहू पर भी बड़ी कार्यवाही के संकेत दे ही दिए।

कीमती ज्वैलरी,आलीशान बंगले,प्रापर्टी इन सबको आज ईडी ने अटैच कर दिया। ईडी की प्रेस रिलीज में एक एक जानकारी दी गई है।

वहीं आईएएस रानू साहू की मुसीबत आने वाले समय में बढ़नी तय मानी जा रही है।

जबकि शराब घोटाले की परत खुलनी बाकी है।अभी इसमें 2000 करोड़ के घोटाले की पहली जानकारी सामने आई है।

By admin