छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा 10वीं 12वीं के परिणाम घोषित।
रायगढ़ की विधि भोसले को 23 वीं में पहला स्थान वहीं रोहित यादव जशपुर को 10 वीं में पहला प्राप्त कर टाॅप किया।स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह ने की घोषणा।

रायपुर: स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम घोषित हुए।लगभग सात लाख विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. 10वीं कक्षा में परीक्षा परिणाम 75 प्रतिशत, वहीं 12वीं कक्षा का परिणाम 80 प्रतिशत रहा. छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in और results.cg.nic.in पर घोषित किया गया है।छात्र अपने रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं. छत्तीसगढ़ बोर्ड के 10वीं क्लास में 3,37,293 विद्यार्थी हैं, जबकि 12वीं में 3,27,935 विद्यार्थी हैं।

टाॅपरों की सूची।

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल, रायपुर

हाईस्कूल परीक्षा वर्ष 2023 में 75.05 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण, छात्राओं का प्रतिशत 79.16 एवं बालकों का प्रतिशत 70.26 रहा

हायर सेकेंडरी परीक्षा वर्ष 2023 में 79.96 प्रतिशत परीक्षार्थी, 83.64 प्रतिशत लड़कियां और 75.36 प्रतिशत लड़के पास हुए हैं।

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाई स्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा वर्ष 2023 में कुल 3,37,569 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे. इनमें से 3,30,681 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें से 1,52,891 लड़के और 1,77,790 लड़कियां शामिल हुईं, जिनमें से 3,30,055 परीक्षार्थियों के नतीजे घोषित किए गए. घोषित परीक्षा परिणाम में कुल उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 2,47,721 अर्थात कुल उत्तीर्ण परीक्षार्थियों का 75.05 प्रतिशत, उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 79.16 तथा बालकों का प्रतिशत 70.26 रहा। सम्मिलित अभ्यर्थियों में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 1,09,903 (33.30 प्रतिशत), द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की संख्या 1,19,901 (36.32 प्रतिशत) तथा तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की संख्या है. 17,914 (5.43 प्रतिशत) है। उत्तीर्ण श्रेणी में 03 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। 17,923 उम्मीदवार पूरक के लिए पात्र हैं। कुल 626 परीक्षार्थियों का परिणाम विभिन्न कारणों से रोक दिया गया है, जिसमें 16 अभ्यर्थियों का परिणाम धोखाधड़ी के मामले में तथा 281 अभ्यर्थियों का आवेदन पात्रता के अभाव में निरस्त कर दिया गया है तथा 324 अभ्यर्थियों का परीक्षाफल निरस्त कर दिया गया है. जांच के दायरे में रखा गया है। है। इसके अलावा 05 अभ्यर्थियों के परिणाम बाद में घोषित किए जाएंगे।

वर्ष 2022 हाई स्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा में कुल 3,63,301 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए, जिनमें से 1,71,539 बालक एवं 1,91,782 बालिका सम्मिलित हुए, सम्मिलित अभ्यर्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 74.23 रहा। इस तरह पिछले साल के मुकाबले इस साल परीक्षा परिणाम में करीब 0.82 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा वर्ष 2023 में कुल 3,28,121 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे। इनमें से 3,23,625 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें 1,43,919 लड़के और 1,79,706 लड़कियां शामिल हुईं, जिनमें से 3,23,266 परीक्षार्थियों के नतीजे घोषित किए गए. घोषित परीक्षा परिणाम में कुल उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 2,58,500 अर्थात कुल उत्तीर्ण परीक्षार्थियों का 79.96 प्रतिशत, उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 83.64 एवं बालकों का प्रतिशत 75.36 है। सम्मिलित अभ्यर्थियों में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की संख्या 87,140 (26.96 प्रतिशत), द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की संख्या 1,45,965 (45.15 प्रतिशत) तथा तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की संख्या 25,377 है. (7.85 प्रतिशत)। मैं उत्तीर्ण हुआ। 22,751 उम्मीदवार पूरक के लिए पात्र हैं।

By admin